
-वृक्षारोपण अभियान
-अपने सहयोगी न्यायाधीशों संग जजेज कंपाउंड में किया गया वृक्षारोपण

बलिया : जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर आवासीय जजेज कम्पाउन्ड में उन्हीं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण महायज्ञ में पौधों का रोपण कर आहूति दी गई।



जिला जज के पौधारोपण के पश्चात पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बद्री विशाल पाण्डेय, दिनेश कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी, महेश चन्द वर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन करते हुये सचिव (पूर्ण कालिक), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को व्यक्ति के जीवन में वृक्ष के महत्व को बताया तथा वृक्ष लगाने का आह्वान किया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बद्री विशाल पाण्डेय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बलिया, दिनेश कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी, महेश चन्द वर्मा, विशेष न्यायाधीश गौविन्द मोहन, अपर जनपद न्यायाधीश ओमकार शुक्ला, ओम प्रकाश, नितिन कुमार ठाकुर, अरूण कुमार, श्रद्धा तिवारी, विनोद कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय धम्म कुमार सिद्धार्थ, सिविल जज (जू०डि०), प्रवीण कुमार प्रियदर्शी, सिविल जज धमेन्द्र कुमार भारती, सिविल जज श्रद्धा यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।
9768 74 1972 for Website Design