
-उभांव थाना क्षेत्र का मामला
-दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग, गिरफ्तार कर भेजा गया बाल सुधार गृह

बलिया : जनपद के अंतिम छोर पर स्थित उभांव थाना क्षेत्र में एक कुकृत्य का मामला प्रकाश में आया है। पांच वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की चिकित्सकीय परीक्षण में जुटी है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। कारण वह भी नाबालिग ही है।



उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम एक किशोर द्वारा पांच वर्षीय बालिका के साथ तथाकथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं बालिका का मेडिकल मुआयना कराया गया। उभांव थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
9768 74 1972 for Website Design