Advertisement
sunbeam admission 2023
radhakrishna academy admission 2023
sunbeam admission 2023
radhakrishna academy admission 2023
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

शांतिपूर्ण सौहार्द और अमन चैन के माहौल में मुकम्मल हुआ ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार

-अकीदत से अता हुई नमाज

-जिले भर में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस करती रही चक्रमण

बलिया : मुस्लिम धर्म के अकीदत का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार रविवार को शांति पूर्वक माहौल में अता किया। जिले भर में अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज़ अता की गई। लोगों ने क दूसरे के गले मिल बधाई भी दिया। जिले की पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। मस्जिद और बकरीद से संबंधित स्थानों पर पुलिस का चक्रमण होता रहा।

बलिया समाचार के बांसडीह प्रतिनिधि रविशंकर पांडेय के मुताबिक 

ईद-उल-अजहा ( बकरीद ) का त्योहार सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। सुबह नमाज के वक्त उपजिलाधिकारी बांसडीह दीपशिखा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र, तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अंजू यादव सहित सभी लोग त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिये पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। बांसडीह नई मस्जिद, जामा मस्जिद सहित कोतवाली क्षेत्र के मिश्रवलिया, सेमरी, शंकरपुरा, राजागाव खरौनी सहित अन्य मस्जिदों पर भी नमाज अता की गई। इस्लामिक मान्यता के अनुसार ईद-उल-अजहा के दिन अल्लाह के हुक्म पर हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल की कुर्बानी अल्लाह की राह में देने जा रहे थे। लेकिन अल्लाह ने उसी समय हजरत इस्माइल की जगह एक दुम्बे को रख दिया। इससे हजरत इस्माइल को जीवनदान मिल गया। उन्हीं की याद में बकरीद का पर्व मनाया जाता हैं। क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने जमात व नमाज अदा कर सलामती की दुआएं मांगी।

बलिया समाचार के रेवती प्रतिनिधि ऋतुराज तिवारी बिंदू के मुताबिक

क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ईद-उल-अजहा के अवसर पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम बंधुओं ने विभिन्न इदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अता किया। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम बन्धुओं ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया। रेवती के पश्चिम दहताल पार स्थित ईदगाह पर हाफिज अलाउद्दीन, थाना के पास स्थित मस्जिद में मौलाना अब्दुल्लाह ने , छोटी मस्जिद में मौलाना कलीमुल्लाह ने नमाज अदा करवाया। अलावा इसके गायघाट, मूनछपरा मस्जिद पर, खरीका ईदगाह पर, रामपुर दीघार में बकरीद के अवसर पर नमाज़ अदा किया गया। नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक” ने नमाज स्थलों के इर्द-गिर्द तथा मुस्लिम मोहल्लों के संपर्क मार्गों पर विशेष साफ सफायी की व्यवस्था करायी थी। बकरीद के अवसर पर मुस्लिम बन्धुओं द्वारा करीब 250 छोटे जानवरों की कुर्बानी दी गयी। एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र चक्रमण करते हुए हर जगह का जायजा ले रहे थे। सुरक्षा के मद्देनजर सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह चक्रमण करते रहे।

बलिया समाचार के गड़वार प्रतिनिधि ब्रजेश दुबे के मुताबिक

क्षेत्र में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा रविवार को पूरे अकीदत व एहतराम के साथ मुस्लिम बंधुओं ने मनाया। सुबह होते ही लोगों ने मस्जिदों व ईदगाह पर  नमाज अता की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी। शांति व्यवस्था हेतु पुलिस चक्रमण करती रही। क्षेत्र में विभिन्न मस्जिदों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी मुबारकबाद देने उपस्थित हुए।

 

Advertisement
r-k-mission
r-k-mission
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
Advertisement
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
previous arrow
next arrow

9768 74 1972 for Website Design