-बैठक में हुआ निर्णय
-जन अधिकार मंच के अध्यक्ष और लखनऊ विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य हैं अनिल सिंह
बलिया: नगर के पीडब्लूडी के डाक बंगला में बुधवार को लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं लखनऊ विश्वविद्यालय कार्य परिषद में सदस्य की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 22 जुलाई को बलिया में उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक मेरी अशेष यात्रा का लोगों के बीच प्रदर्शित करने पर सहमति बनी।



पुस्तक का विमोचन पहले ही हो चुका है। बताया कि पुस्तक सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में जिन व्यक्तियों संस्थाओं से सरोकार रहा है। उनके साथ घटित राजनैतिक घटनाचक्र में 1973 से दिसम्बर 2020 तक की स्मृतियों को सजोने का प्रयास किया गया है, जिसमें बहुत सी घटनायें रोमांचित करेंगी कि क्या ऐसा हुआ था। बताया कि पुस्तक में इन्दिरा जी, संजय गांधी जयप्रकाश नारायण वीपी सिंह, चन्द्रशेखर, मुलायम सिंह, राजनाथ सिंह से लेकर योगी आदित्यनाथ सहित राजनैतिक एवं आंदोलनों के प्रमुख व्यक्तियों सहित चार दशक से ऊपर तक की राजनैतिक सामाजिक घटनाओं का दृष्टांत उल्लेखित हैं। इस मौके पर ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, ब्लॉक प्रमुख वंशबहादुर सिंह, मंजय सिंह, छोटे लाल चौधरी, श्याम प्रकाश शर्मा, हंस बहादुर आदि मौजूद रहे।
9768 74 1972 for Website Design