

-आंदोलन
-धरनास्थल पर बेसिक शिक्षा परिवार के लोगों के लिए कम पड़ती दिखती रही जगह
बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर स्कूलों में तालाबंदी कर शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक तथा कर्मचारी बीएसए कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे।

धरनास्थल पर बीएसए के खिलाफ नारेबाजी हो रही। आंदोलित शिक्षकों की उमड़ी भीड़ से धरनास्थल पर जगह कम पड़ती दिख रही है। सभा मंच से कहा जा रहा है कि बीएसए शिक्षक को साधारण समझने की भूल न करें। बलिया का बेसिक शिक्षा परिवार चट्टान की तरह है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। वहीं, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो बागी धरती के सभी सरकारी कार्यालयों में भी तालाबंदी होगी। उधर, बीएसए कार्यालय पर उमड़ी भीड़ की वजह से एलआईसी-नयाचौक मोड़ तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।



9768 74 1972 for Website Design