


-सपा नेता का कहना
-बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र 361 के वरिष्ठ नेता अनिल राय ने कृषि कानून वापसी पर दिया बयान
बलिया : लाखों किसानों की आवाज, सैकड़ों किसानों की शहादत, देश की सभी विपक्षी पार्टियों का आक्रामक तेवर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज एहसास करा दिया कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है।
आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री देश से माफी मांग रहे हैं मगर यूपी की जनता भाजपा को माफ करने की मूड में नही है। किसानों की शहादत के सवाल पर यूपी की जनता भाजपा को खदेड़ कर समजवादी सरकार बनाने का मन बना चुकी है। अनिल राय ने कहा कि भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी की लोकप्रियता से घबरा गई है। भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए मौका तलाशने की जुगत में है। तीनों कृषि कानून वापसी इसी क्रम का हिस्सा है। परंतु उत्तर प्रदेश की जनता यह जानती है और भाजपा का सूपड़ा साफ कर किसानों की शहादत का बदला लेगी।





9768 74 1972 for Website Design