
बलिया : नरही थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ में रविवार की रात फांसी का फंदा बनाकर एक युवती मौत को गले लगा लिया। सोमवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे जगाने पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गये। पुलिस ने युवती के शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया।
युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी है। नसीरपुर मठ गांव निवासी शिव भगवान चौधरी की पुत्री सोना (18) रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गई। सुबह देर तक आहट न मिलने पर परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो पंखे के सहारे फंदे पर उसका शव लटका था। इससे परिवार में कोहराम मच गया।नरहीं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


9768 74 1972 for Website Design