

-फेफना पुलिस को सफलता
-शिकायत करने पर महिला के पति को आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ उसके घर में घुस दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया है।

कथित रूप से एक 27 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने धारा 376, 452, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर वांछित अभियुक्त इम्तियाज अहमद पुत्र जमालुद्दीन अंसारी (निवासी इन्दरपुर थाना फेफना) को गिरफ्तार कर लिया है। फेफना थाना प्रभारी सुनील चंद्र तिवारी ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर शनिवार को इम्तियाज अहमद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही आरोपी को सागरपाली रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं, महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति का कहना है कि आरोपी ने घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उसके डर से ही मुकदमा दर्ज कराने में देर हुई। वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।



9768 74 1972 for Website Design