

-कामयाबी
-पीकप में आगे घरेलू सामान लाद पीछे छिपाया था शराब को
रविशंकर पांडेय
बाँसडीह (बलिया) : तू डाल डाल, मैं पात पात कहावत को चरितार्थ करते हुए मनियर पुलिस ने शराब माफियाओं को तगड़ा झटका दिया है। पुलिस ने पांच लाख कीमत की शराब को पकड़ा है।


मनियर पुलिस ने रानीपुर पेट्रोल पंप के पास से मुखबिर की सूचना पर बुधवार को सायं करीब 3:30 बजे पी बी 10 एचडी 4325 नंबर की पिकप पकड़ी जिसमें बाहर से घरेलू सामान के आड़ में बेड नूमा लकड़ी के डिब्बे में 55 पेटी मेकडावल व आठ पेटी एंपियर ब्लू शराब लदा था। जिसकी कीमत करीब पाँच लाख बताई जा रही है। लकड़ी की पेटी जब खोली गई तो पुलिस शराब देख कर चौंक गई । पुलिस कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र दिनेश्वर वर्मा निवासी करची परिवा थाना फेफना जनपद बलिया पंकज पुत्र अज्ञात निवासी एकमा थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार ) फरार हो गए जबकि अच्छे लाल वर्मा पुत्र स्वर्गीय कैलाश वर्मा निवासी वार्ड नंबर 1 कस्बा मनियर थाना जनपद बलिया हाल पता लुधियाना पंजाब पकड़ा गया। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा धारा 60 / 63 एक्साइज एक्ट 419 420 467 468 471 272 273 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में मनियर एसओ मदन पटेल, हेड कांस्टेबल प्रीतम यादव, कांस्टेबल गण आशीष यादव, अजय यादव, आदित्य पांडेय शामिल रहे।



9768 74 1972 for Website Design