
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगहर गांव के समीप टोंस नदी में मछली मारते समय डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, परिजनों के आग्रह पर पंचनामा के बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया।
नगहर गांव निवासी जौव्वाद अंसारी (55) अपने साथी के साथ टोंस नदी में मछली मारने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगे। यह देख उनके साथी ने शोर मचाया, लेकिन वे नदी में खो गये। ग्रामीणों ने काफी खोजा, परन्तु पानी में उनका पता नहीं चल पाया। इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गयी। पुलिस व गोताखोरों ने काफी प्रयास किया, परन्तु उनका शव नहीं मिल पाया। इसी दौरान उनका शव समीप के ही अकटही मुडेरा गांव के सामने नदी के किनारे उतराया होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। परिजनों के आग्रह पर पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

9768 74 1972 for Website Design