

-नेता प्रतिपक्ष के क्षेत्र में बोले प्रभारी मंत्री
-समाजवादी पार्टी पर किया प्रहार, कहा राजभर, बिंद, कश्यप जातियों के रहे हैं सबसे विरोधी
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : प्रदेश सरकार के विकलांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा की राजभर , बिंद, कश्यप, चौहान व अन्य गरीब जातियों के सामाजिक सुरक्षा व विकास के लिए बनी सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट का सपा सबसे बड़ी विरोधी रही हैं |

बलिया के प्रभारी मंत्री शनिवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नारायनपुर गांव के खेल मैदान पर हिस्सेदारी मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर प्रहार किया। कार्यक्रम में आना तो भाजपा के प्रदेश को था पर वे नहीं आ पाए।अनिल राजभर ने कहा की आज राजभर व अन्य जातियों व समाज को बेचने वाले असलम राजभर सपा से गठबंधन कर समाज के लोगों को अपमानित कर रहे हैं | ओमप्रकाश राजभर को असलम राजभर कहते हुए कहा कि फ्राड व भ्रष्टाचार करने वाले लोगों का गठबंधन बनाकर राजभर समाज को गुमराह कर रहे हैं | उन्होंने बलिया के नौजवानों का आवाहन करते हुए कहा की बलिया के नौजवान राजनीति में देश की दिशा व दशा परिवर्तन करते हैं | केन्द्र की पीएम मोदी व प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार गरीब, शोषित, वंचित सभी जाति धर्म के लोगों के विकास व उत्थान के लिए बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही हैं |


9768 74 1972 for Website Design