

-मिशन 2022
-कपिलेश्वरी भवानी मंदिर मुख्य द्वार के सामने स्थित एक कटरे में है कार्यालय
बलिया : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अवलेश सिंह ने नेशनल हाईवे पर स्थित कपिलेश्वरी भवानी मंदिर के सामने अपना कार्यालय एक कटरे में स्थापित किया है।
प्रदेश सरकार के मंत्री विधानसभा क्षेत्र फेफना के विधायक उपेंद्र तिवारी के विरुद्ध ही टिकट की मांग कर रहे अवलेश सिंह को लगता है कि पार्टी इस बार नए लोगों पर विचार कर टिकट वितरण करेगी। ऐसे में टिकट इस बार मुझे मिलेगा। कपिलेश्वरी भवानी मंदिर के सामने बाढ़ग्रस्त गंगहरा गांव निवासी अवलेश सिंह का कहना है कि मंदिर कपिलेश्वरी भवानी का फेफना विधानसभा क्षेत्र का हृदयस्थल है। और यहां पूरे विधानसभा क्षेत्र से लोग आ जातें हैं। इसीलिए कार्यालय यहां खोला गया है।
9768 74 1972 for Website Design