पुलिस को फोन पर धमकी मिली कि प्रधानमंत्री को मार देंगे। पुलिस इस मामले को लेकर सतर्क हुई। काल ट्रैकिंग से धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया गया वह दिल्ली का सलमान निकला। आनन-फानन में युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उसे गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी 22 वर्षीय सलमान से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
रात एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को दबोचा तो वह सलमान निकला। वह हत्या मामले में पहले बाल सुधार गृह भी जा चुका था। आरोपी सलमान ने बताया कि उसे नशे की लत है। वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इस वजह से उसके घर वालों ने उससे दूरी बनाई हुई है। उसके पास रहने के लिए जगह नहीं है, इसलिए वह जेल जाना चाहता है। उसे वहीं अच्छा लगता है। जेल जाने के लिए गुरुवार रात शराब पीकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दे दी।
9768 74 1972 for Website Design