
-पुलिस पर गिरी गाज
-पचखोरा व कचबचिया में कच्ची शराब मिलने से संबंधित वीडियो पर हुई कार्रवाई
बलिया : जिले के पचखोरा व कचबचिया कला में कच्ची शराब बेचने से संबंधित वीडियो को जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने गंभीरता से लिया है। प्रकरण में तत्काल बीट सिपाही व डायल 112 के मुख्य आरक्षी को निलम्बित कर दिया है।
प्रकरण की प्रारम्भिक जांच सीओ सदर को सौंप दी गयी है। डीएम-एसपी ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वीडियो मिलने के बाद तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी व जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त टीम भेजकर प्रकरण की जांच कराई गई। टीम ने वीडियो में दिख रही महिला व अन्य लोगों से पूछताछ कर सच्चाई जानी। इस दौरान वहां गन्ने का रस निकालने वाला कोल्हू व गुड़ बनाने का कड़ाहा मिला। वहीं बगल के एक कमरे में द्रव्य पदार्थ तैयार किया जाता है। वहां से बरामद सैम्पल के आधार पर सुखपुरा थाने में आबकारी अधिनियम के साथ भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत राजकुमारी पत्नी रामजी यादव, लल्लन यादव व विश्वनाथ राजभर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीएम और एसपी ने बीट सिपाही और डायल 112 के मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया।

9768 74 1972 for Website Design