


-औचक निरीक्षण
-कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक का किया निरीक्षण, जताया संतोष
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शनिवार को नगर के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में पोजीशन आल इज वेल मिला। बच्चियों के शैक्षणिक लेबल पर भी संतोष जताया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला समन्वयक नुरुल हुदा भीसाथ रहे। बीएसए ने पहले विद्यालय के अभिलेखों की जांच की। उसके बाद किचन में तैयार हो रहे भोजन को देखा। उसके बाद बीएसए कक्षा आठ में पहुंचे और बच्चियों से संबंधित सवाल भी दागे। बच्चियों ने अधिकतर सवालों का जबाब भी दिया। बीएसए को आल इज वेल कहना पड़ा।
9768 74 1972 for Website Design