रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव के बालापुर बस्ती में सोमवार को दिन में पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने एक महिला की डूबकर मौत हो गयी।

मौके पर पंहुचें कोतवाल श्रीधर पाण्डेय ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव के गुडडू राजभर की पत्नी रीना देवी बरसात के बीच खोतों की तरफ गयी थी, इस दौरान बगीचे के पास पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गयी। काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो रीना का शव गड्ढे में उतराया मिला। मौके पर पंहुचे ग्राम प्रधान दयाशंकर राजभर ने पानी से शव निकलवाकर निजी चिकित्सक के पास ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रीना के दो बेटा शंकर व बजरंगी तथा व एक बेटी रीतू है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
9768 74 1972 for Website Design