मायावती की बड़ी कार्रवाई
-लालजी वर्मा और राम अचल राजभर पर गिरी गाज
-विधान मंडल दल के नेता पद से भी हटाए गए लालजी
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। लालजी वर्मा से बसपा विधान मंडल दल के नेता का पद भी ले लिया गया।दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
लालजी वर्मा और राम अचल राजभर दोनों अंबेडकर नगर से विधायक हैं। मायावती ने शाह आलम को विधान मंडल दल का नेता बनाते हुए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि दोनों नेताओं को किसी कार्यक्रम में न बुलाया जाए।
9768 74 1972 for Website Design