-बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैयामोड़ के पास दिनदहाड़े हुई यह घटना
-बाइक पर सवार थे नकाबपोश हमलावर, गोली मारने के बाद फरार
बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैयामोड़ के पास सशक्त हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी। हालांकि इस घटना में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि घायल भी हो गए। बुलेट पर सवार नकाबपोश हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। दिन-दहाड़े सरेराह हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
बैरिया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह (35) पुत्र जयमंगल सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमृतेश सिंह उर्फ सब्बल सिंह बुधवार को सोनबरसा गांव से लौट रहे थे। अभी ये देवराज ब्रम्ह मोड व चिरैयामोड़ के बीच जौहर गैराज के पास पहुंचे थे, तभी बुलेट सवार बदमाशों ने इनकी क्रेटा कार पर दनादना गोलियां दाग दी। गोली लगने से बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह लहुलूहान हो गये, जबकि सब्बल सिंह बाल-बाल बच गये। सीएचसी सोनबरसा के चिकित्सकों ने बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया है। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना में शामिल कोई बचेगा नहीं।
9768 74 1972 for Website Design