

-संगठनात्मक बैठक
-एक एक सभी बूथ प्रभारियों से पूछा सवाल, दिया सतर्क रहने का निर्देश
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी बुधवार को अध्यापक की तरह नजर आए। सामने बैठे बूथ प्रभारी, शक्तिपीठ प्रभारी, मंडल प्रभारी व पदाधिकारी विद्यार्थियों की तरह। संगठन की वार्ता हुई और मंत्री ने सभी को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

भोला ओझा के आवास पर आयोजित सागरपाली मंडल की बैठक में पहुंच मंत्री ने सबसे परिचयात्मक बैठक की। मंत्री ने एक एक प्रभारी को खड़ा कर सवाल करना शुरू किया तो सभीकी बोलती बंद होती गई। मंत्री ने बताया कि सभी बूथ प्रभारी मनोयोग से जुट मताधिकार में हो रहे कार्य पर जुटे। कहा सभी का नाम मतदाता सूची में जुटे इसका प्रयास करें। एक भी मतदाता बचे नहीं। बैठक में राजीव मोहन चौधरी, अंजनी ओझा, अंजनी राय, नंदलाल सिंह, अंजनी सिंह दाऊजी सिंह, सलील गिरि, अभय वर्मा आदि नेता गण मौजूद थे।


9768 74 1972 for Website Design