Advertisement
sunbeam admission 2023
radhakrishna academy admission 2023
sunbeam admission 2023
radhakrishna academy admission 2023
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
बलिया

प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगा शुभनथहीं का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

-बोले सपा के जिला प्रवक्ता
-कहा शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा को माल्यार्पण कर जनेश्वर मिश्र धाम पहुचेंगे सभी अतिथि

बलिया : समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले आगामी 5 अगस्त को छोटे लोहिया स्व.जनेश्वर मिश्र के जन्मभूमि शुभनथहीं बैरिया,बलिया में आयोजित होने वाला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन प्रदेश के राजनीति को एक नई दिशा देगा। प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित होने वाले इस प्रकार के आयोजन की शुरुआत समाजवादी योद्धा के जन्मभूमि के साथ -साथ द्वाबा की उस धरती से हो रहा है जो धरती सम्पूर्ण क्रांति में महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि भी है। देश के दो पवित्र नदियों के संगम तट के बीच बसे द्वाबा से जब भी कोई आवाज़ उठाई गई देश और प्रदेश के लोगों ने उसे सुना और तरजीह तज्जबो दिया है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने समाजवादी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाबत बताया कि प्रदेश भर में कार्यक्र का नेतृत्व करने वाले अतिथि गण माता प्रसाद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, प्रो. अभिषेक मिश्र और संतोष पाण्डेय बलिया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के दिशा निर्देशन में बलिया से कार्यक्रम स्थल के लिए चलेंगे और सर्वप्रथम देश की आज़ादी के लड़ाई के महानायक अमर शाहिद मंगल पांडेय के कदम चौराहा स्थित मूर्ति को प्रणाम कर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद शुभनथही के लिए प्रस्थान करेंगें प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर से कार्यक्रम के शुभारंभ के उद्देश्य पर कहा कि अंधेरा को भगाने हेतु सूर्य का उदय पूरब से ही होता है। आज देश और प्रदेश में लोकतांत्रिक ढांचों को कमजोर किया जा रहा है।सामाजिक उग्रता फैलाने वाली ताकते समाज को कमजोर कर लोगों को मूल रास्ते से भटका रहे हैं। आज रोजगार,महंगाई ,चिकित्सा, और शिक्षा जैसे आवश्यक मुद्दों पर बोलने पर सत्ता के दंभी लोग सरकारी तंत्र के बल पर रोक लगा रहे हैं। कृषि प्रधान देश के किसान कई महीनों से सड़क किनारे काले कृषि कानूनों के खिलाफ टेंट में बैठे हैं ऐसे में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि व लोग पीड़ितों की आवाज़ बने सहयोगी बने और न्याय दिलाये।

Advertisement
r-k-mission
r-k-mission
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
Advertisement
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
previous arrow
next arrow

9768 74 1972 for Website Design