-दु:साहसिक लूट
-बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई घटना
-लूटेरे बदमाश थे अपाची बाइक पर सवार, जांच में जुटी पुलिस
रविशंकर पांडेय
बांसडीह : स्थानीय गांधी आश्रम के समीप गुरुवार को एसआर पेट्रोल पम्प के मैनेजर से दिन-दहाड़े दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हमला कर लाखों रुपये लूट लिए। लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई।





जानकारी के अनुसार पिंडहरा स्थित शम्भू नाथ गुप्ता के एसआर पैट्रोल पम्प के मैनेजर संजय गोंड़ पुत्र स्वामीनाथ गोंड़ प्रतिदिन की तरह बिके तेल के पैसे को बैंक में जमा करने जा रहे थे। लगभग 3:45 बजे बाइक सवार दो बदमासो ने घटना को दिया अंजाम। आनन-फानन में आस पास के लोगो ने बांसडीह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई। लूट कर कैस भरा बैग लेकर भाग रहे बदमाशों ने एक गांव के समीप एक विद्युत पोल के पास बैग फेंक कर तेज रफ्तार में भाग निकले । वहीं इस घटना को देखकर ग्रमीणों ने तत्काल डायल 112 पर इसकी सूचना सूचना दी। पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से भी पूछ ताछ कर रही है। पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो ने बताया कि घायल पम्म मैनेजर को जिला चिकत्सालय इलाज के भेजा गया है। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि बिके हुए पैसों को जमा करने के लिए जा रहे थे तभी बदमासो ने पिंडहरा के गाँधी आश्रम के समीप घटना का अंजाम दिया। घायल मैनेजर के मुताबिक बदमाश अपाची पर सवार थे। रुपये आठ लाख 88हजार जमा करने जा रहा था।
9768 74 1972 for Website Design