


-दुर्घटना
-सिकंदरपुर क्षेत्र के डूहा बिहरा में मातम, आंसू पोछने पहुंचे सपा नेता संजय भाई
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहां बिहरा (मठिया) में गुरुवार को एक ब्यक्ति के पैर फिसल जाने के कारण नदी में डूबकर एक युवा की मौत हो गयी। समाजवादी पार्टी के नेता अहमद अली “संजय भाई” ने पहुंच परिजनों का आंसू पोछा और सरकार से चार लाख मुआवजा देने की बात कही।
मुन्ना राजभर पुत्र हरिकिशन (40) गुरुवार की सुबह शौच करने नदी के किनारे गया हुआ था। अचानक नदी के किनारे पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गए । देर तक घर नहीं आने पर परिजन उसे ढूंढते हुए नदी के किनारे पहुंचे । जहां काफी खोजबीन के बाद नदी में ही उसका शव बरामद हुआ ।



9768 74 1972 for Website Design