
-कार्रवाई
-बेलहरी ब्लॉक के भरसौता में पांच लाभार्थियों में तीन मिले अपात्र
बलिया : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थी के चयन में अनियमितता के आरोप में विकास खंड बेलहरी के भरसौता गांव के ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) विनोद कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के पांच लाभार्थियों की जांच परियोजना निदेशक, अवर अभियंता लघु सिंचाई व सहायक अभियंता डीआरडीए की टीम बनाकर कराई गई तो इसमें 3 लाभार्थी अपात्र पाए गए। जांच आख्या मिलने के बाद पात्र लाभार्थियों के चयन के दोषी ग्राम विकास अधिकारी को जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनको बांसडीह ब्लाक पर सम्बद्ध करते हुए प्रकरण में बीडीओ गड़वार को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

9768 74 1972 for Website Design