-कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को बचाने की होगी पहल
-जिला अस्पताल में 30बेड का बनेगा पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट
बलिया : कोविड की दूसरी लहर पर विजय के करीब बलिया तो पहुंच ही चुका है पर तीसरी लहर की संभावना को देखकर प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि भी सतर्क हैं। तीसरी लहर में बच्चों को खतरा ज्यादा की संभावना है इसलिए बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपनी निधि से 40 लाख रुपया दिया है। इस धनराशि से बच्चों के लिए पीआईसीयू की एक तीस बेड वाली यूनिट बनेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सांसद निधि के धन से जिला चिकित्सालय परिसर में ही पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट स्थापना के लिए सिविल कार्य और आक्सीजन पाइप लाइन का कार्य कराया जाएगा। सीएमओ ने सांसद का आभार भी जताया। पीआईसीयू यूनिट की स्थापना के बाद यदि कोरोना की तीसरी लहर लोगों को प्रभावित भी करती है तो बच्चों को बेहतर चिकित्सा दी जा सकेगी।
9768 74 1972 for Website Design