

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मनियर की तरफ से जा रही पिकअप ने मंगलवार देर शाम मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे दो लोगों में भी टक्कर मार दिया।

इस दुर्घटना में पैदल जा रहे परमात्मा यादव (40) पुत्र हरेंद्र यादव निवासी पूरब पठखौली थाना मनियर जनपद बलिया एवं भीम राजभर (55) पुत्र परशुराम राजभर निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवाली बांसडीह बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जिसमें गंभीर रूप से घायल भीम राजभर एवं परमात्मा यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार यदुनंदन प्रजापति (24) पुत्र श्याम बिहारी प्रजापति एवं मनीष शर्मा (21) पुत्र मुन्ना शर्मा निवासीगण राजा गांव खरौनी थाना कोतवाली बांसडीह के भी बाइक में पिकअप ने टक्कर मारी जिससे आंशिक रूप से दोनों घायल हो गए। पुलिस पिकअप को ड्राइवर सहित अपने कब्जे में ले ली है। घटना मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बंगही में स्वर्गीय राम नारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास की है। बताते चलें कि कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क की पटरियों पर बोल्डर गिराए गए हैं। सड़क की पटरी पर कोई औरत शौच करने के लिए जा रही थी औरत को बचाने के चक्कर में पिकअप ने बाइक सवार एवं राहगीरों को टक्कर मारी। पुलिस ड्राइवर सहित पिकअप को अपने कब्जे में ले ली है।



9768 74 1972 for Website Design