बलिया।विधानसभा सभा क्षेत्र फेफना के भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी भी पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के प्रति काफी सजग दिखे। लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 3 एनएमआर विक्रमादित्य मार्ग पर कर्मचारियों को इगनोर कर पांच पौधे स्वयं लगाए। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पौधरोपण हम सभी का नैतिक कर्म है और पौधरोपण व पौधों का संरक्षण सभी को पूरे मनोयोग से करना चाहिए।
9768 74 1972 for Website Design