-सम्मान समारोह
-बलिया जिले की शान हैं जिला केशरी अभिषेक पांडेय : अनिल राय


बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेला के अखाड़ा पर आयोजित दंगल में जिला केसरी का खिताब जीतने वाले नगर विधानसभा क्षेत्र रामपुर निवासी अभिषेक पाण्डेय को नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने अपने आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।


लोकसभा बलिया के सपा नेता सनातन पाण्डेय व हिमांशु त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, ओम प्रकाश पाण्डेय, नमो नारायण सिंह, शिवशरण तिवारी की मौजूदगी में आयोजित सम्मान समारोह में अनिल राय ने जिला केसरी बने अभिषेक पाण्डेय को बलिया का शान बताया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी बुलंदी और बुलंद हो। समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी जिला केशरी को शुभकामनाएं दीं और सम्मान किया।


9768 74 1972 for Website Design