

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : गड़वार थाना परिसर में शनिवार को रसड़ा तहसीलदार शैलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ।
आयोजन में कुल तीन मामलों के प्रार्थना पत्र फरियादियों ने प्रस्तुत किए। सभी मामले जमीन विवाद सम्बन्धी थे। मौके पर एक भी मामले को निस्तारित नहीं किया जा सका। मामले के निस्तारण के लिए हल्के के लेखपाल व पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इस अवसर पर एसएचओ दुर्गेश्वर मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम अंशुमान यदुवंशी, एसआई बीपी पांडेय एसआई कालीशंकर तिवारी सहित हल्के के लेखपाल मौजूद रहे।



9768 74 1972 for Website Design