Advertisement
radhakrishna academy admission 2023
Sunbeam 23-24
radhakrishna academy admission 2023
sunbeam 23-24
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
बलिया

जिपं की बैठक में 615 करोड़ 94 लाख के परिव्यय का हुआ अनुमोदन

-अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक
-सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं से कराया जिला पंचायत को अवगत


बलियाः जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक नरेंद्र देव सभागार में हुई। इसमें सर्वसम्मति से विभिन्न विभागों के कुल 615 करोड़ 94 लाख के परिव्यय का अनुमोदन हुआ।

बैठक में जिपं सदस्यों ने अपने क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, जलभराव व अन्य समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी/सीडीओ प्रवीण वर्मा ने हरसम्भव निस्तारण का भरोसा दिलाया। बैठक में सीएमओ के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष श्री चौधरी ने सभी सदस्यों व अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से जनपद में विकास की गति में तेजी लानी है। इसके लिए सबको एक होकर प्रयासरत रहना जरूरी है। कुछ सदस्यों ने अस्पताल में डाक्टरों व स्टाफ के समय से उपस्थित नहीं रहने व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने की मांग की। हर गांव में वैक्सिनेशन कैंप लगाने की भी बात उठी। ग्रामीण इलाकों में कई जगह पुलिया जर्जर या ध्वस्त होने की वजह से जलभराव होने की समस्या बताई गई। सदस्यों ने गांवों में विद्युत कनेक्शन नहीं होने या जिनके कनेक्शन हैं, उनके यहां गलत बिल लाने की भी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीण इलाकों में सड़कों को ठीक कराने के लिए भी तेजी से आवश्यक कार्यवाही कराने पर सदस्यों ने जोर दिया। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी अशोक सिंह, टैक्स इंस्पेक्टर सुनील यादव, लिपिक अनिल यादव, राजीव सिंह, कमलेश सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement
r-k-mission
r-k-mission
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
Advertisement
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
previous arrow
next arrow

9768 74 1972 for Website Design