बासडीह इंडियन बैंक रोड पर हुआ था हादसा, मुंडन संस्कार में जाते समय गिरी थी
रविशंकर पांडेय
बासडीह :
गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में इलाज करा रही युवती ने गुरुवार को अंततः दम तो ड़ दिया। उसके निधन का कारण नगर पंचायत बांसडीह की जर्जर सड़क ही बनी। गत रविवार को मुंडन संस्कार में सहभाग को जा रही 21वर्षीय चंदा पुत्री कमलेश्वर तिवारी निवासी बिनहा गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गयी थी। जर्जर सड़क के कारण गई युवती की जान, रविवार को हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
कस्बा स्तिथ इंडियन बैंक से बाजार जाने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है। जर्जर मार्ग होने के कारण ही मुंडन संस्कार में सम्लित होने जाले समय युवती गिरकर गंभीर हो गयी थी।
युवती के निधन की सूचना पाकर सोमवार को युवा समाज सेवी दिग्विजय सिंह छोटू द्वारा उस सड़क को निजी खर्चे से गड्ढो में राबिस डालकर मरमत का कार्य कराया गया। समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर मांग किया कि नगर पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण युवती की मौत हुई हैइसलिए उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
9768 74 1972 for Website Design