बलिया : कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम रिश्तों को कलंकित करने वाली हृदय विदारक घटना हुई। छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के काजीपुरा में जमीन के आपसी विवाद को लेकर छोटे भाई बड़े भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दो भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था । गुरुवार की शाम को किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई अशरफ (45 साल) को चाकू मार दिया। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल अशरफ को परिजनों व आसपास के लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।





9768 74 1972 for Website Design