बांसडीह क्षेत्र के सांरगपुर गांव का मामला
रविशंकर पांडेय
बांसडीह – कोतवाली थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में जमीनी विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। जहाँ घायलावस्था में एक व्यक्ति को वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर नवागत कोतवाल सुनील कुमार सिंह सदल बल के साथ पहुँच गए। और मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही में जुट गए।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में एक पक्ष मुन्नीलाल यादव पुत्र स्वर्गीय देवन यादव और दूसरे पक्ष के मनोज यादव पुत्र हीरा यादव के बीच जमीन को लेकर मारपीट हुई। मुन्नी लाल यादव बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। मुन्नी लाल की स्थिति ठीक न रहने के चलते चिकित्सकों ने बलिया रेफर कर दिया। उसके बाद वाराणसी के लिए जाते समय रास्ते में ही 60 वर्षीय मुन्नी लाल यादव की मौत हो गई। नवागत कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के बेटे राकेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
9768 74 1972 for Website Design