बलिया : तीन मंजिला मकान की छत से गिरने की वजह से एक महिला की मौत हो गयी। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा नगर स्थित स्टेशन रोड की है।
रसड़ा स्टेशन रोड निवासी संध्या (40) पत्नी अमित कुमार शुक्रवार की सुबह तीन मंजिला मकान की छत पर कूड़ा फेंकने गई थी। बरसात में फिसलन की वजह से संध्या छत से नीचे गिर गयी। परिजन उसे सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, मृतका ससुर रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के मायके वाले भी सूचना पर पहुंच गये।




9768 74 1972 for Website Design