
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : छह महीने के लिए जिले से बाहर भेजे गए जिलाबदर अपराधी को घर पर रहने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल श्रीधर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कोतवाली पुलिस ने वांछितों, जिला बदर व अन्य फरार अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। जिसके अन्तर्गत उप निरीक्षक रामअवध हमराही संतोष यादव व प्रदीप कुमार द्वारा जिलाबदर के अभियुक्त स्थानीय कस्बे के पाण्डेय के पोखरा निवासी मुकेश राजभर पुत्र गेनू राजभर को गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ जिलाधिकारी बलिया ने जिलाबदर की कार्यवाही करते हुए छः माह के लिए जिला से बाहर निवास करने के लिए पिछले सात जुलाई को निर्देशित किया गया था एवं स्थानीय पुलिस द्वारा नोटिस का तामील कराते हुए अभियुक्त को जिले से बाहर भेजा गया था। अभियुक्त जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए छुप कर घर पर ही रह रहा था।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश राजभर अपराधी ,गुंडा किस्म का व्यक्ति है इसके विरुद्ध थाना कोतवाली बाँसडीह में मुकदमा अपराध संख्या 174/18 आईपीसी की धारा 392,411 एवं थाना बाँसडीह रोड में मुकदमा अपराध संख्या 148/18 आईपीसी धारा 411 दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है।

9768 74 1972 for Website Design