बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक की मौत गुजरात के जामनगर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना की सूचना प्रशासन ने उसके घर दिया तो कोहराम मच गया।
घर में चीख-पुकार का माहौल उत्पन्न हो गया। परिजन जामनगर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने दूरभाष पर बताया है कि उसका शव पोस्टमार्टम के उपरांत सुरक्षित रखा गया है। रामपुर निवासी जितेंद्र ततवा (35) पुत्र सिपाही ततवा गुजरात के जामनगर में किसी निजी कंपनी में काम करता था। गुरुवार वह टिकट लेकर घर आने के लिए स्टेशन पर आया था। इसी बीच किसी ट्रेन के स्टेशन पर आते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की जद में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।




9768 74 1972 for Website Design