


-सराहनीय कार्य
-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर को दुल्हन की तरह सजाया शिक्षकों ने
बलिया.: सरकार ने एक सितंबर से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए भी स्कूलों का संचालन प्रारंभ किया। निजी स्कूलों में खुशी और प्रसन्नता का आलम तो उनके व्यवसाय की उन्नति है पर सरकारी स्कूल में यह खुशी और प्रसन्नता अजीब लगी। लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुलने पर प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में खुशी देखने लायक थी।
अपने पिताजी के निधन और श्राद्धकर्म के बीच ही प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव भी आए और बच्चों का अभिनंदन किया। स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया। बच्चों का स्वागत करने में प्रदीप कुमार यादव प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त अंजली तोमर सहायक अध्यापिका, रीना चौहान, कुमकुम सिंह, प्रिया त्रिपाठी, अवधेश कुमार शिक्षा मित्र आदि रहे। अध्यापकों के इस प्रयास को अभिभावकों ने भी सराहा।
9768 74 1972 for Website Design