-एमएलसी एके शर्मा के सहयोगियों ने बांटा
-जिले में अवनीश राय छोटू ने कराया वितरण
बलिया : सेवानिवृत्त आईएएस, एमएलसी अरविंद शर्मा के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए तैयार कराया गया”बाबा का किट” जिले में भी बांटा गया। अवनीश राय छोटू की अगुवाई में किट का वितरण हुआ।
पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण को रोकने के लिए बनाई दवा की किटकावितरण टीम एके शर्मा के सदस्यों ने वितरण किया। जनपद के 17 ब्लॉक में जहां जहां जरूरत हुई वहां वहां बाबा की किट पहुंचाई गई। कोविड-19 से बचने का तरीका ग्रामीणों को बताया गया।
9768 74 1972 for Website Design