


-बोले सांसद मस्त
-कहा भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से हुई वार्ता, मिला आश्वासन
-महाप्रबंधक एनएचआई ने भी दिया भरोसा, कहा कोरोना से हुआ विलंब
बलिया : गाजीपुर से हाजीपुर तक एनएच 31 में मांझी से गाजीपुर का पुनर्निर्माण व सुदृढ़ीकरण का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। नव वर्ष 2022 का प्रथम दिन हघ इस पर जश्न मनाने जैसा होगा। मांझी से बैरिया तक का कार्य 20 नवम्बर तक, बैरिया से बलिया होते हुए गाजीपुर तक का कार्य 31 दिसम्बर तक अवश्य ही पूरा होगा।
उक्त जानकारी देते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि इस संदर्भ में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष प्रस्ताव शनिवार को रखा था। उन्होंने इस बाबत एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की। पूछा कि कब तक एनएच 31 का कार्य पूरा होगा तो उक्त विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने उक्त समय सीमा बताया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने स्पष्ट किया है कि इस बाबत एनएचएआई के महाप्रवन्धक राजीव अग्रवाल से मेरी भी वार्ता हुई है। उन्होंने भी उक्त समयसीमा के अंदर ही कार्य पूरा कराने का वादा किया है। सांसद ने बताया कि कार्यदायी संस्था कोरोना के चलते इस मार्ग के निर्माण कार्य में देरी होना बता रही है। कहा कि यह सड़क पूर्वांचल की जीवन रेखा है। इसके क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां के लोगों को भारी असुविधा हो रही है। इससे मैं पूरी तरह वाकिब हूं। मेरा प्रयास है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाय। इसी क्रम में मैंने भूतल परिवहन मंत्री का ध्यान अपेक्षित किया था।
9768 74 1972 for Website Design