-शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग
-बताया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र पांडेय ने, कहा पार्टी कार्यालय से करेंगे सहभाग
बलिया: भारतीय जनता पार्टी अगले वर्ष देश के सबसे बड़े राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर होने लगी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल संबंधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए पुरी कार्यसमिति अलर्ट है।
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बलिया नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सुनने के लिए पूरे दिन पार्टी के जिला कार्यालय में मौजूद रहेंगे। पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को पूरे प्रदेश से लोग अपने अपने हिसाब से सुनेंगे। सनद रहे कि कार्यसमिति में नागेंद्र पांडेय के अतिरिक्त भरत सिंह, राम इकबाल सिंह, भगवान पाठक और मंत्री उपेंद्र तिवारी हैं। सांसद लोकसभा और राज्य सभा सदस्य होते ही हैं।





9768 74 1972 for Website Design