

-हृदयविदारक घटना
-कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छूटकर आया था हत्यारोपी सोनू
रविशंंकर पांडेेय
बांसडीह (बलिया) : सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बुधवार को छोटे भाई ने ईंट से प्रहार कर बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, कोतवाल सहित पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था। भाई के कत्ल से पूरा परिवार दहशत में है। सुरक्षा की दृष्टि से घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
सहतवार थाने के डुमरिया गांव निवासी महेश पासवान (45) की ईंट से कूच-कूच कर मौत कर दी गई। आरोपी हाल ही में जेल से छूट कर आया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ बांसडीह, प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़़ताल में जुट गए। पुलिस के मुताबिक डुमरिया गांव में कुछ दिनों से घरेलू विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच कहासुनी चल रही थी। इसी बीच मौका पाकर छोटा भाई ईंट से सर पर प्रहार कर दिया। इससे सर फट जाने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर मौके का पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना उच्चाधिकारी को दी। इसी बीच अपर पुलिस कप्तान संजय कुमार ने घटना स्थल पर लोगों से पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार को पूर्वांह्न साढ़े नौ बजे महेश पासवान (45) पुत्र स्व. रामभजु पासवान घर खाना खाकर डेरा पर जा रहा था। रास्ते में छोटे भाई सोनू पासवान (24) से कहासुनी होने लगी। सोनू ने ईंट उठाकर बड़े भाई के सर पर प्रहार कर दिया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते सोनू पासवान घटना स्थल से फरार हो गया। उमेश पासवान का कहना है कि सोनू पासवान आज सुबह लखनऊ से आया था। उसने गाली -गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने जान से मारने के लिए दौड़ा लिया था। मैं किसी तरह जान बचाकर भागा। लेकिन मेरे भाई महेश पासवान को ईट उठाकर सर में मार दिया। जिससे उनका सर फट गया और गिर गए आसपास के लोग उपचार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।


9768 74 1972 for Website Design